four hundered people hostage in bihar motihari district बिहार में 400 लोग बने बंधक, कंपनी में पड़ी पुलिस की रेड; नाबालिग भी कराए गए आजाद, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfour hundered people hostage in bihar motihari district

बिहार में 400 लोग बने बंधक, कंपनी में पड़ी पुलिस की रेड; नाबालिग भी कराए गए आजाद

  • इन केंद्रों से 400 युवक-युवतियों को मुक्त कराकर कंपनी के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। मुक्त कराए गए लोगों में 60 नाबालिग व पांच लड़कियां हैं। नाबालिगों को स्थानीय बाल गृह में रखा गया है। पुलिस टीम पीड़ितों का बयान ले रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमSun, 30 March 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में 400 लोग बने बंधक, कंपनी में पड़ी पुलिस की रेड; नाबालिग भी कराए गए आजाद

बिहार के मोतिहारी जिले में 400 लोगों को बंधक बना लिया गया। डीबीआर नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी की रक्सौल शाखा में नौकरी के नाम पर बंधक बनाकर मारपीट व प्रताड़ना के शिकार 400 युवक-युवतियों को शनिवार को एसएसबी व पुलिस ने मुक्त कराया है। व्हाट्सएप पर मिली शिकायत के बाद एक निजी संस्थान के सहयोग से एसएसबी और पुलिस ने रक्सौल के अलग-अलग मोहल्लों में संचालित आठ ठिकानों पर छापेमारी की।

इन केंद्रों से 400 युवक-युवतियों को मुक्त कराकर कंपनी के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। मुक्त कराए गए लोगों में 60 नाबालिग व पांच लड़कियां हैं। नाबालिगों को स्थानीय बाल गृह में रखा गया है। पुलिस टीम पीड़ितों का बयान ले रही है। इसके आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें:अमित शाह भरेंगे हुंकार, गोपालगंज में रैली;डेढ़ लाख लोगों के आने का अनुमान
ये भी पढ़ें:5 साल में बाढ़मुक्त होगा बिहार, पटना में बोले अमित शाह; BJP नेताओं को दिए टिप्स

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कंपनी में नौकरी के नाम पर बुलाए गए नेपाल, यूपी और बिहार के विभिन्न जिलों के 400 लोगों को बंधक बनाया गया था। पीड़ितों को दवा कंपनी में मार्केटिंग की नौकरी का झांसा देकर रक्सौल बुलाया गया था। उनसे शुरुआत में फॉर्म भरवाए गए थे। कंपनी द्वारा बंधक बनाने के बाद पीड़ितों से नौकरी के लिए परिजनों से रुपये मंगवाने, कंपनी से अन्य लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित करने व ब्रेन वॉश करने जैसी बातें सामने आ रही हैं।

छोटे-छोटे रूम में कई-कई पीड़ितों को बंधक बनाकर रखा गया था। पूछताछ में जानकारी मिली है कि इस कंपनी का सूबे के कई जिलों में इसी तरह का गोरखधंधा चल रहा है। इसमें गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत कई जगहों पर कंपनी के खिलाफ मामले दर्ज हैं। डीबीआर नेटवर्किंग के ठिकानों पर डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसएसबी 47 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कृष्ण, असिस्टेंट कमांडेंट नेहा सिंह, रजत मिश्रा व सचिन कुमार ने छापेमारी की।

ये भी पढ़ें:मरीन ड्राइव पर खून के बाद ऐक्शन, प्रेमी-प्रेमिका की मौत के बाद मर्डर का केस दर्ज
ये भी पढ़ें:पटना में गरजेगा नगर निगम का बुलडोजर, इन इलाकों से हटेगा अतिक्रमण

टीम में रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, एसआई एकता सागर, नेहा कुमारी, अनिता कुमारी, पीएसआई अंशुलि आर्या, पीएसआई रवि कुमार, बाल श्रम अधिकारी आदापुर राजीव कुमार, बाल श्रम अधिकारी सुगौली दिवाकर प्रसाद व एसएसबी सहित पुलिस बल थे।

दो साल पहले रक्सौल में कंपनी पर यौन हिंसा का हुआ था केस

डीबीआर में नौकरी के नाम पर बंधक बनाई गई युवतियों के साथ यौन हिंसा का भी मामला सामने आ चुका है। रक्सौल थाने में कंपनी के खिलाफ झारखंड के दुमका इलाके की आदिवासी मूल की युवती ने 14 मई 2023 को एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने रात में बेहोशी की दवा देकर नाजायज संबंध बनाने का भी आरोप लगाया था। इस केस में पुलिस की जांच अभी लंबित है।

इसी तरह का एक केस मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में सारण की पीड़िता ने दर्ज कराई थी, जिसमें रक्सौल सेंटर संचालक एनामुल हक को नामजद आरोपित बनाया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को रक्सौल में हुई छापेमारी में मुक्त हुए पीड़ितों ने भी एनामुल का नाम लिया है।