ऑपरेशन सिंदूर निर्णायक हमला : राघवेंद्र
फोटो 9 : प्रेस वार्ता में विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज। बड़हरा के भाजपा विधायक

बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा के भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के प्रधानमंत्री और भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हुए अपने निजी आवास पर सोमवार को प्रेस वार्ता की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भावनात्मक व्यक्ति हैं और ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री की भावनाओं को व्यक्त करता है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सौ किलोमीटर तक घुसकर नौ आतंकी संगठन ठिकानों को उड़ाते हुए सौ से अधिक आतंकवादियों को मारा। ऑपरेशन सिंदूर निर्णायक हमला रहा और आजादी के बाद पहली बार इस तरह की कार्रवाई हुई। यह भारत की सैन्य ताकत, राजनीतिक इच्छाशक्ति और संकल्प का प्रतीक है।
हमने वहां के नागरिकों को कोई क्षति नहीं पहुंचाई। केवल आतंकवादियों और उनके ठिकानों पर हमले हुए। बाद में पाकिस्तान की ओर से भारत के प्रति बेचैनी बढ़ने पर उनक हवाई अड्डों को उड़ाकर उन्हे पंगु बना दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री और भारतीय सेना धन्यवाद की पात्र हैं। पूरे देश ने एकजुटता का परिचय दिया। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, संजय कुमार सिंह, धनंजय तिवारी, निशांत सिंह सेंगर भी मौजूद थे। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।