tantrik who killed many people on the name of human sacrifice now run away from aurangabad bihar बच्चा नहीं होने पर देता था नरबलि, 20 साल में ली कइयों की जान, तांत्रिक अब फरार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newstantrik who killed many people on the name of human sacrifice now run away from aurangabad bihar

बच्चा नहीं होने पर देता था नरबलि, 20 साल में ली कइयों की जान, तांत्रिक अब फरार

  • बच्चा नहीं होने की स्थिति में नरबलि देने के लिए भी उसने लाखों रुपए की मांग की थी और इसमें से काफी पैसा उसे मिला भी है। युगल यादव की हत्या के बाद जब पुलिस की जांच तेज हुई तो उसे इसकी भनक लग गई और वह यहां से भाग निकला। उसके रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बाद मामले की परत खुलती चली गई।

हिन्दुस्तान टीम हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, औरंगाबादSun, 30 March 2025 08:19 AM
share Share
Follow Us on
बच्चा नहीं होने पर देता था नरबलि, 20 साल में ली कइयों की जान, तांत्रिक अब फरार

औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के पूर्णाडीह मांझी टोला पक्का पर रहने वाले रामाशीष रिकियासन ने पिछले कुछ सालों में अपना तंत्र मंत्र का जाल फैला लिया था। नरबलि के दो मामले का खुलासा होने के बाद रामाशीष रिकियासन के बारे में भी कई तरह की जानकारियां सामने आने लगी। घटना का उद्भेदन होने के बाद रामाशीष रिकियासन सहित घर के सभी लोग फरार हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उसका पक्का मकान है और उसके तीन बेटे और दो बेटियां हैं।

रामाशीष रिकियासन और उसका बेटा तंत्र मंत्र का काम मिलजुल कर करते हैं। उसके बेटे झाड़ फूंक में उसका सहयोग करते थे। वह करीब 20 सालों से अधिक समय से ओझा गुनी का काम कर रहा है। काफी संख्या में लोग उससे मिलने के लिए आते रहते थे। आस-पास के लोगों को नहीं पता था कि वह नरबलि देने का भी काम करता है। बच्चा नहीं होने, पति-पत्नी में विवाद होने सहित कई मामलों को लेकर लोग उसके यहां पहुंचते रहते थे।

ये भी पढ़ें:5 साल में बाढ़मुक्त होगा बिहार, पटना में बोले अमित शाह; BJP नेताओं को दिए टिप्स

इधर पिछले पांच सालों में उसकी ख्याति बढ़ती जा रही थी और उसके पास सिर्फ औरंगाबाद ही नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्र के लोग भी आते थे। झारखंड राज्य के भी कई लोग यहां झाड़ फूंक कराने के लिए आते थे। कोई अपनी बेटी तो कोई बहू को लेकर यहां पहुंचता था और झाड़ फूंक कर तंत्र-मंत्र से उसे ठीक करने को कहता था। इसके बदले रामाशीष रिकियासन मोटी रकम वसूलता था।

बच्चा नहीं होने की स्थिति में नरबलि देने के लिए भी उसने लाखों रुपए की मांग की थी और इसमें से काफी पैसा उसे मिला भी है। युगल यादव की हत्या के बाद जब पुलिस की जांच तेज हुई तो उसे इसकी भनक लग गई और वह यहां से भाग निकला। उसके रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बाद मामले की परत खुलती चली गई। वर्तमान में भी रामाशीष रिकियासन फरार है और उसके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें:मरीन ड्राइव पर खून के बाद ऐक्शन, प्रेमी-प्रेमिका की मौत के बाद मर्डर का केस दर्ज
ये भी पढ़ें:पटना में गरजेगा नगर निगम का बुलडोजर, इन इलाकों से हटेगा अतिक्रमण
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का शानदार मौका, शिक्षा विभाग में इन पद होगी 7500 नियुक्तियां