Armed Criminal Arrested in Bhojpur with Illegal Firearm and Ammunition तमंचे के साथ अर्द्धनिर्मित मकान में छिपा बदमाश गिरफ्तार, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsArmed Criminal Arrested in Bhojpur with Illegal Firearm and Ammunition

तमंचे के साथ अर्द्धनिर्मित मकान में छिपा बदमाश गिरफ्तार

-बहोरनपुर थाना क्षेत्र के पहरपुर और गौरा गांवों के बीच शुक्रवार की शाम पकड़ा गया अपराधी के पास से एक देसी कट्टा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 12 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
तमंचे के साथ अर्द्धनिर्मित मकान में छिपा बदमाश गिरफ्तार

-बहोरनपुर थाना क्षेत्र के पहरपुर और गौरा गांवों के बीच शुक्रवार की शाम पकड़ा गया -गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बहोरनपुर थाने की पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसे शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के पहरपुर और गौरा गांवों के बीच एक अर्द्धनिर्मित मकान से पकड़ा गया है। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी राजू कुमार ओझा है। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास और कट्टा लेकर छुपे होने के कारणों के बारे में जानकारी ले रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पुलिस को पहरपुर और गौरा गांवों के बीच एक निर्माणधीन मकान में एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में अवैध हथियार के साथ देखे जाने की सूचना मिली। बताया गया कि वह किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष सुशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया। उस मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।