कुल्हड़िया में दौड़ व कबड्डी आयोजित
विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से बजरंग दल ने कोईलवर में दौड़ और कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी अजय सिंह और मुखिया विनय प्रताप सिंह ने किया। दौड़ में मिथेलेश कुमार...

कोईलवर, एक संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद के सौजन्य से बजरंग दल कोईलवर की ओर से दौड़ व कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालोपासना दिवस के अवसर पर कुल्हड़िया खेल मैदान में आयोजित 16 सौ मीटर दौड़ व कबड्डी खेल का शुभारंभ समाजसेवी सह भाजपा नेता अजय सिंह की ओर से किया गया। अध्यक्षता बजरंग दल के जिला सह संयोजक रितिक ओझा ने की। दौड़ प्रतियोगिता में बिहार के अलावा यूपी से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुल्हड़िया पंचायत के मुखिया विनय प्रताप सिंह और समाजसेवी अजय सिंह ने संयुक्त रूप में किया। दौड़ में प्रथम स्थान गाजीपुर के मिथेलेश कुमार, द्वितीय आश्विन कुमार व तृतीय स्थान पर पवन कुमार रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल्हड़िया की टीम आरा की टीम को एक अंकों से हराकर विजेता बनी। कार्यक्रम में बतौर अतिथि राम दिनेश यादव, धीरज पाण्डेय, अभय सिंह, यशवंत नारायण, उपेन्द्र तिवारी,मुखिया शालिनी सिंह, प्रिंस बजरंगी उपस्थित रहे। कार्यकम को सफल बनाने में सुमित कुमार, संतोष सिंह, विकास कुमार, रोशन पांडे, वीर सिंह, विनीत कुमार, मनीष सिंह ,संदीप कुमार, राजू ठाकुर, मनोज यादव समेत सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।