Bhojpur Mahuli Pipa Bridge connecting Bihar-UP is operational भोजपुर : बिहार-यूपी को जोड़ने वाला महुली पीपा पुल चालू , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBhojpur Mahuli Pipa Bridge connecting Bihar-UP is operational

भोजपुर : बिहार-यूपी को जोड़ने वाला महुली पीपा पुल चालू

बिहार और यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल मंगलवार को चालू हो गया। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के महुली और खवासपुर के बीच गंगा नदी घाट पर पीपा पुल के चालू होते ही बिहार व यूपी के सीमावर्ती इलाके के लोगों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 4 Dec 2019 12:58 AM
share Share
Follow Us on
भोजपुर : बिहार-यूपी को जोड़ने वाला महुली पीपा पुल चालू

बिहार और यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल मंगलवार को चालू हो गया। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के महुली और खवासपुर के बीच गंगा नदी घाट पर पीपा पुल के चालू होते ही बिहार व यूपी के सीमावर्ती इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वाहन सरपट दौड़ने लगे हैं। टेंपो, बोलेरो, स्कॉर्पियो, इनोवा, जीप और ट्रैक्टर समेत विभिन्न वाहन पुल से आने-जाने लगे हैं। जिन मोटरसाइकिलों को नाव पर लादकर गंगा पार कराने के बाद लोग उस पर सवारी कर पाते थे, अब बाइक पर सवार होकर पीपा पुल से फर्राटा भरते हुए गंगा पार कर रहे हैं। अभी लग्न का मौसम चल रहा है। लिहाजा शादी-विवाह समेत अन्य समारोहों में लोगों को पहुंचना आसान हो गया है। इससे समय और दूरी दोनों की बचत हो रही है। वहीं छपरा या बक्सर होकर बलिया पहुंचने में आये दिन सामना करने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। आगामी छह-सात माह तक लोगों को सहूलियत होगी। बरसात के समय जलस्तर बढ़ने के पूर्व पीपा पुल जून महीने में खोला जायेगा।खवासपुर पंचायत जुड़ गयी मुख्यालय से: पीपा पुल बंद होने के कारण भोजपुर की खवासपुर पंचायत के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। गंगा पार खवासपुर की करीब 30 हजार की आबादी फिर से भोजपुर जिला मुख्यालय से जुड़ गयी। पीपा पुल लगते ही खवासपुर वासियों की परेशानी दूर हो गई। खवासपुर पंचायत के लोग अब बड़े ही आराम से भोजपुर जिला मुख्यालय और बड़हरा प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर अधिकारियोंसे अपनी शिकायत कर सकते हैं। मालूम हो कि संबंधित विभाग ने छह माह पहले ही बाढ़ आपदा की आंशका को देखते हुए पीपा पुल को खोल दिया था। इसके बाद खवासपुर पंचायत के लोग कलेजे पर हाथ रखकर खवासपुर से नाव के सहारे गंगा नदी पार कर इस पार आ रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।