उप मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा में घोषित योजनाओं की समीक्षा की
आरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित योजनाओं की समीक्षा उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश...

आरा। जिले में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से घोषणा की गई योजनाओं की समीक्षा उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बुधवार को की। इस दौरान संबंधित विभाग एवं पदाधिकारियों को समय से सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम तनय सुलतानिया, उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, नगर आयुक्त अंजू कुमारी, कार्यपालक अभियंता शाहाबाद पथ प्रमंडल सिकंदर पासवान, कार्यपालक अभियंता बुडको समेत कई मौजूद थे। - बकायेदारों के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश आरा। नीलामपत्र वादों की समीक्षा के दौरान डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से बकायेदारों को नोटिस जारी करने का आदेश जिला नीलामी पत्र पदाधिकारी को दिया।
साथ ही सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों से उनके वादों से संबंधित निष्पादन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दफा सात का नोटिस जारी करने, बॉडी वारंट की संख्या बढ़ाने तथा सभी अभिलेखों को सही तरीके से संधारित करते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए सप्ताह में दो दिन कोर्ट करने का निर्देश दिया। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने एवं प्रतिदिन का प्रगति प्रतिवेदन गूगल डॉक्यूमेंट पे अपलोड करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी आरा रश्मि सिन्हा के अलावा स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार, एलडीएम समेत बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे। ---- अग्निपीड़ित परिवारों से मिले विधायक राहुल तिवारी शाहपुर। प्रखंड के सहजौली दलित डेरा पर रविवार की शाम हुए अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से बुधवार को विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी ने मिलकर हाल-चाल लिया। विधायक ने बताया कि दलित परिवारों के कहने पर और असुविधा को देखते हुए पीने के पानी के लिए चार चापाकल गाड़ने का आश्वासन दिया। साथ ही अपने स्तर से तत्काल दलित परिवारों के बीच सहायता राशि दी। बीडीओ से बात कर अवास योजना का लाभ दिलाने की बात कही। सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि को अविलंब दिलाने की बात बीडीओ और सीओ से की। इस अवसर पर जदयू नेता दिनेश कुमार ओझा, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष शिवपरसन यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रमोद ओझा, श्रीकांत पांडेय, मंटू ओझा, सुबोध भगत सहित कई नेता कार्यकर्ता और गणमान्य लोग प्रमुख रूप से थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।