BJP Appoints New Coordinators for All Seven Assembly Constituencies in Ara District भाजपा की विस प्रभारी, संयोजक और सह प्रभारी की सूची जारी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBJP Appoints New Coordinators for All Seven Assembly Constituencies in Ara District

भाजपा की विस प्रभारी, संयोजक और सह प्रभारी की सूची जारी

-बड़हरा के संजय, आरा के नरेंद्र और शाहपुर के विधानसभा प्रभारी धीरेन्द्र बने, भाजपा की ओर से जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी, संयोजक और सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 12 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा की विस प्रभारी, संयोजक और सह प्रभारी की सूची जारी

-बड़हरा के संजय, आरा के नरेंद्र और शाहपुर के विधानसभा प्रभारी धीरेन्द्र बने आरा। भाजपा की ओर से जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी, संयोजक और सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है। जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने जिला महामंत्री संतोष कुमार चंद्रवंशी को संदेश विधानसभा का प्रभारी और पूर्व महामंत्री श्रीभगवान सिंह को संयोजक और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील तिवारी को सह संयोजक और जिला मंत्री पंकज प्रभाकर को सह प्रभारी बनाया है। बड़हरा विधानसभा के प्रभारी की जिम्मेवारी पूर्व मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह को सौंपी गयी है। संयोजक पूर्व प्रवक्ता धीरज सिंह और सह प्रभारी जिला मंत्री ठाकुर दयाल राम को बनाया गया है।

आरा के लिए जिला महामंत्री नरेन्द्र तिवारी को प्रभारी, जिला मंत्री मधु मिश्रा को सह प्रभारी और पूर्व मंडल अध्यक्ष जीतु चौरसिया को संयोजक बनाया गया है। जगदीशपुर में जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत पांडेय प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष निशांत सिंह सेंगर सह प्रभारी और संयोजक मनजी चौधरी को बनाया गया है। शाहपुर के प्रभारी की जिम्मेवारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ई. धीरेन्द्र सिंह, सह प्रभारी पूर्व महामंत्री पूनम कुशवाहा, संयोजक पूर्व मंत्री अरविन्द पांडेय को सौंपी गयी है। अगिआंव का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुशवाहा, सह प्रभारी जिला मंत्री प्रतीक राज और संयोजक वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसागर राय को बनाया गया है। तरारी के लिए प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, सह प्रभारी राकेश कुमार पुतुल, संयोजक वैजनाथ उपाध्याय और सह संयोजक राजेश गुप्ता को बनाया गया है। जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि सभी वरिष्ठ और अनुभवी कार्यकताओं को सभी सातों विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।