Elderly Man Found Dead Near Durga Temple Cause of Death Under Investigation कोथुआ के बुजुर्ग का उदवंतनगर में मिला शव, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsElderly Man Found Dead Near Durga Temple Cause of Death Under Investigation

कोथुआ के बुजुर्ग का उदवंतनगर में मिला शव

-तबीयत खराब होने से मौत की आशंका, कसाप गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास से सोमवार की सुबह मिला शव -शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 14 April 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
कोथुआ के बुजुर्ग का उदवंतनगर में मिला शव

-तबीयत खराब होने से मौत की आशंका -कसाप गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास से सोमवार की सुबह मिला शव -शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। मृत बुजुर्ग के शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया है। इस कारण अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उनके मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृत बुजुर्ग अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कोथुआ गांव निवासी 60 वर्षीय ललन सिंह थे। चचेरे भाई ददन सिंह ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने घर से निकले थे। उसी बीच उनकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह कसाप गांव के कुछ लोगों द्वारा उनके चचेरे भाई का शव मिलने की सूचना दी गई। उस आधार पर वे लोग उदवंतनगर थाना पहुंचे, तो पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। तब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और उनके शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गए। उन्होंने बताया कि कसाप गांव ग्रामीणों के अनुसार रविवार की शाम करीब सात बजे गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास उन्हें मृत अवस्था में पड़ा देखा गया था। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जा रहा है कि ललन सिंह के परिवार में पत्नी कलावती देवी, पुत्री ममता, किरण, छोटी और एक पुत्र हैं। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।