पीरो और अगिआंव बाजार में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
पीरो, संवाद सूत्र, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर आज सोमवार को पीरो प्रखंड के पीरो और अगिआंव बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।

पीरो, संवाद सूत्र बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर आज सोमवार को पीरो प्रखंड के पीरो और अगिआंव बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। पीरो में शोभायात्रा का नेतृत्व मनोज कुमार भगत और अगिआंव बाजार में श्रीभगवान राम व रामबाबू चंद्रवंशी करेंगे। पीरो की आयोजन समिति में शामिल रामपुलिस पासवान, विनोद निराला, डॉ कुमारनंद गंगा, सरोज कुमार, डॉ विनोद पासवान, अजय कुमार पासवान, सुरेश पासवान और संतोष कुमार पासवान की टीम सघन प्रचार-प्रसार कर रही है। वहीं अगिआंव बाजार के आंबेडकर चौक पर भाकपा माले के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मनोज राम, अरुण सिंह, राकेश गोप, चंद्रदीप सिंह, रामानुज और दुदुन सिंह अगिआंव बाजार की विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता होंगे। मनोज कुमार भगत ने बताया कि लोहिया चौक से शोभायात्रा शुरू होकर पीरो नगर परिषद् के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः लोहिया चौक पर विचार गोष्ठी में बदल जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।