मॉक ड्रिल : आग लगने पर स्थिति से निपटने की तैयारी
फोटो मेल पर-: आरा-चांदी रोड में बुधवार को आग लगने पर स्थिति से निपटने को मॉक ड्रिल के दौरान आईओसीएस व एसडीआरएफ की टीम।

आरा, एक संवाददाता। इंडियन ऑयल सीजीडी टीम की ओर से बुधवार को आरा-चांदी रोड पर उच्च स्तरीय स्तर-तीन का मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आग लगने जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का आकलन करना और विभिन्न आपदा प्रबंधन एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना था। इस मॉक ड्रिल का सफल संचालन अरवल जीए (भौगोलिक क्षेत्र) इंचार्ज राकेश रंजन और आईओसीएल एलपीजी पाइपलाइन एसआईसी रवि शंकर निराला के नेतृत्व में किया गया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ टीम प्रमुख अजय के पटेल, फायर एंड सेफ्टी विभाग के फायरमैन अमन कुमार और आपसी सहायता भागीदारों में आईओसीएल बॉटलिंग प्लांट के एचएसई इंचार्ज विक्रमजीत सिंह ने इस मॉक ड्रिल में अपनी अहम भूमिका निभाई। मॉक ड्रिल के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने की रणनीतियों का परीक्षण किया गया। इसमें गैस रिसाव जैसी संभावित घटनाओं से प्रभावी रूप से निपटने के उपायों को प्रदर्शित किया गया। इस अभ्यास से यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित टीमें किसी भी संकट की स्थिति में तत्पर हैं और समन्वय बनाकर राहत एवं बचाव कार्य कर सकती हैं। इंडियन ऑयल का यह प्रयास आपदा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।