विद्यालय में केक काट कस्तूरबा गांधी की मनी जयंती
अगिआंव, संवाद सूत्र। स्तूरबा गांधी की जयंती सह प्रवेशोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आये बीडीओ मुकेश कुमार, बीईओ सौरभ कुमार,

अगिआंव, संवाद सूत्र। प्रखंड के आवासीय बालिका विद्यालय में कस्तूरबा गांधी की जयंती सह प्रवेशोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आये बीडीओ मुकेश कुमार, बीईओ सौरभ कुमार, कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार आजाद व वार्डन बैजंती माला ने कस्तूरबा गांधी के तैलय चित्र पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से शुरुअआत की। मंच संचालन शिक्षक संतोष राय ने किया। इसके बाद कस्तूरबा स्कूल की बच्चियों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर शिक्षिका सविता कुमारी, आरती कुमारी सहित अन्य अभिभावक मौजूद थे । इस दौरान मौजूद गणमान्य लोगों ने कस्तूरबा गांधी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेकर बच्चियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की। मौके पर पहुंची नई बच्चियों को सम्मानित कर नामांकन किया गया व अन्य बच्चियों के नामांकन के लिए मौजूद लोगों से अपील की गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।