Maharaja College Exam Delayed 25 000 Students Face Chaos Amid Strict Security Checks जांच के बाद मिली इंट्री और बैग-मोबाइल कराया जमा, परीक्षार्थियों का हंगामा, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsMaharaja College Exam Delayed 25 000 Students Face Chaos Amid Strict Security Checks

जांच के बाद मिली इंट्री और बैग-मोबाइल कराया जमा, परीक्षार्थियों का हंगामा

-दस बजे की जगह सवा दस बजे शुरू हुई महाराजा कॉलेज केंद्र पर परीक्षा, केंद्रों पर ली जा रही परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 2 May 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
जांच के बाद मिली इंट्री और बैग-मोबाइल कराया जमा, परीक्षार्थियों का हंगामा

-दस बजे की जगह सवा दस बजे शुरू हुई महाराजा कॉलेज केंद्र पर परीक्षा -भोजपुर के 21 केंद्रों पर ली जा रही परीक्षा, 25 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2024-28 की परीक्षा सोमवार से जिले के 21 केंद्रों पर शुरू हुई। पहली पाली में समाजिक विज्ञान और मानविकी संकाय और दूसरी पाली में विज्ञान और कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों की मेजर विषय की परीक्षा ली गयी। इधर, पहले दिन शहर के महाराजा कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था।

जांच के क्रम में काफी समय भी लगा। निर्धारित समय के बाद भी इंट्री नहीं मिलने और जांच होने से परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिशार्थियों ने बताया कि कई विषयों की पहली पाली की परीक्षा सवा दस बजे शुरू हुई। बताया जाता है कि कॉलेज की ओर से बैग, मोबाइल आदि काउंटर पर जमा कराया जा रहा था। जांच की रफ़्तार भी धीमी थी। वहीं कुछ परीक्षार्थी बैग जमा करने का विरोध भी कर रहे थे। कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो संजय कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही इंट्री मिली। जो परीक्षार्थी बैग जमा नहीं करना चाहते थे, उनके द्वारा ही हंगामा किया गया। बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए मोबाइल सही बैग ले जाने पर रोक लगायी गयी थी। बताया कि जांच के बाद ही सभी को प्रवेश दिया गया। जो परीक्षार्थी बैग जमा नहीं करना चाहते थे, उनकी ओर से हंगामा किया गया। हालांकि बाद में सभी ने परीक्षा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।