विजयोत्सव के पूर्व दिवस पर आज जनसंवाद
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्रसंघ एवं वीर कुंवर सिंह स्मृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कार्यसमिति एवं आमंत्रित सदस्यों की बैठक आरा क्लब आरा में हुई

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्रसंघ एवं वीर कुंवर सिंह स्मृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कार्यसमिति एवं आमंत्रित सदस्यों की बैठक आरा क्लब आरा में हुई । अध्यक्षता महिला कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्या एवं पूर्ववर्ती छात्र संघ की उपाध्यक्ष डॉ कमल कुमारी ने की। बैठक की कार्यवाही की जानकारी देते हुए पूर्ववर्ती छात्र संघ के महासचिव डॉ शशि कुमार सिंह ने बताया कि आज 22 अप्रैल को आरा क्लब, आरा में जनसंवाद आयोजित किया जाएगा। जनसंवाद में परिचर्चा का विषय ‘वर्तमान शाहाबाद में शिक्षा : दशा और दिशा होगा। जनंसवाद में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् एवं पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह भाग लेंगे। अध्यक्षता जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो दुर्गविजय सिंह करेंगे। बैठक में प्रो नंदजी दूबे, प्रो बलराज ठाकुर, आचार्य मधेश्वर पाण्डेय, पूर्व डीन, प्रो पारस राय, क्षत्रिय स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह, डॉ रेणु मिश्रा, पूर्व प्रचार्या डॉ कंचन प्रभा सिंह, भास्कर मिश्रा, अजय कुमार तिवारी ‘मुनमुन, अमरेन्द्र कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।