पीएम मातृ वंदन योजना का लाभ योग्य लाभार्थियों को देने का आदेश
आरा, हमारे संवाददाता। योग्य लाभार्थियों को लाभ देने का आदेश आईसीडीएस योजनाओं की समीक्षा बैठक

आरा, हमारे संवाददाता। पीएम मातृ वंदन योजना का लाभ योग्य लाभार्थियों को देने का आदेश आईसीडीएस डीपीओ को दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत एक से दो वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों का आधार बनवाकर उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया। इसे लेकर डीडीसी डॉ. अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आईसीडीएस निदेशालय की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना परियोजना क्षेत्र में आधार कैंप का आयोजन कर सभी पात्र लाभार्थियों का जल्द पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए नई भूमि चिन्हित कर उसका एनओसी शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। पोषण ट्रैकर योजना की समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए एवं समय- समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाए। इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर संस्थापित बिजली मीटर की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सांख्यिकी सहायक, जिला मिशन समन्वयक समेत कई मौजूद थे। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।