Police Arrests Suspect in Shooting of Prize Criminal Sikandar in Ara इनामी सिकंदर की हत्या में फरार आरोपित गिरफ्तार , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPolice Arrests Suspect in Shooting of Prize Criminal Sikandar in Ara

इनामी सिकंदर की हत्या में फरार आरोपित गिरफ्तार

आरा में टाउन थाने की पुलिस ने इनामी सिकंदर की हत्या के मामले में सूरज कुमार उर्फ जानू को गिरफ्तार किया है। 15 मार्च को मीरगंज कोल्ड स्टोर के पास हुई गोलीबारी में सिकंदर की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 11 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
इनामी सिकंदर की हत्या में फरार आरोपित गिरफ्तार

आरा। टाउन थाने की पुलिस ने गोलीबारी और इनामी सिकंदर की हत्या में एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह नगर थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी सूरज कुमार उर्फ जानू है। गुरुवार की रात उसे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभी मंगलवार को भी पुलिस ने हिमांशु ठाकुर नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। पूर्व में भी उस मामले में कुछ आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है। बता दें कि 15 मार्च (होली) की रात टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज कोल्ड स्टोर के नजदीक 25 हजार के इनामी सिकंदर समेत तीन दोस्तों को गोली मार दी गई थी। उसमें उजियार टोला निवासी अजय शंकर उर्फ सिकंदर की मौत हो गई थी, जबकि बिंद निवासी 18 वर्षीय शुभम यादव उर्फ राहुल और 20 वर्षीय दसई कुमार उर्फ रौशन गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। उस मामले में जख्मी शुभम यादव उर्फ राहुल यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें बिंद टोली के पांच लोगों को आरोपित किया गया था। प्राथमिकी में शराब बिक्री का विरोध करने और पुलिस मुखबिरी के संदेह में सभी अभियुक्तों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।