एसबीआई ने मैट्रिक के टॉपरों को किया सम्मानित
फोटो 10 : एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को सम्मानित मैट्रिक के टॉपर, बैंक अधिकारी व अभिभावक।

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के हरिजी के हाता स्थित एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा- 2025 में राज्यस्तर पर टॉप टेन रैंक में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने गौरवान्वित उपलब्धि व सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड, पुस्तक व अन्य पुरष्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। बैंक की ओर से मैट्रिक परीक्षा के टॉप टेन के रैंक वन स्थान प्राप्त करने वाले रंजन वर्मा, छठे स्थान पर रहने वाले दिव्यांश कुमार व आकाश कुमार और आठवें स्थान पाने वाली रुचि कुमारी और विवेक कुमार सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। इन सभी होनहार बच्चों को एसबीआई के निकटतम शाखा में बचत खाता खोलने के लिए प्रेरित किया गया ताकि भविष्य में उन्हें सरकारी पुरष्कार, प्रोत्साहन राशि, छात्रवृत्ति व शिक्षा लोन प्राप्त करने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।