सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी, पटना रेफर
आरा में बुधवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक सरफराज अहमद को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वह सहार से आरा आ रहा था, तभी बेलाउर बंगला के समीप उसकी बाइक में वाहन ने ठोकर मार दी। प्राथमिक उपचार के...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 21 May 2025 09:06 PM

आरा। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवक सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव निवासी सेराजुद्दीन अंसारी का 32 वर्षीय पुत्र सरफराज अहमद है। परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह सहार से बाइक पर सवार होकर किसी काम से आरा आ रहा था। उसी दौरान बेलाउर बंगला के समीप किसी वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी।
इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।