Tragic Accident Claims Life of Young Biker in Charpokhari हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Accident Claims Life of Young Biker in Charpokhari

हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

-चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम हादसा, आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 13 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

-चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम हादसा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव निवासी लाल बिहारी सिंह का 27 वर्षीय पुत्र सोनू यादव था। बताया जा रहा है कि सोनू यादव शनिवार की दोपहर किसी काम को लेकर बाइक से गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव गया था। शनिवार की शाम वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान ध्यानी टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप उसकी बाइक में तेज रफ्तार वाहन टकरा गई। उससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। पुलिस भी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि मृत सोनू यादव अपने पांच भाइयों में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां,पत्नी, पुत्र और एक पुत्री है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।