वीकेएसयू : नूतन परिसर में बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण कल
फोटो : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में लगी भव्य प्रतिमा। वीर कुंवर सिंह विवि के नूतन परिसर में

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर बांकुडे बाबू कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण 23 अप्रैल को विजयोत्सव के मौके पर कुलपति प्रो (डॉ.) शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी करेंगे। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि विधि विधान के साथ अनावरण समारोह शुरू होगा और वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व शौर्य, संघर्ष, युद्ध कौशल, जनमानस में तेगवा बहादुर की वीरता, स्वाधीनता की गाथा कवि सम्मेलन में जयघोष के रूप में गूंजेगी। बताया कि इस बार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विवि के नूतन परिसर में प्रशासनिक भवन के सामने बाबू कुंवर सिंह की भव्य आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के विजन पर प्रकाश डालते हुए कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार ने बताया कि जीरो माइल स्थित वीर कुंवर सिंह विवि के नूतन परिसर में प्रशानिक भवन बना है। यहां पर कार्य शुरू हो चुका है। परीक्षा विभाग और अन्य विभाग पूर्व से है। अन्य भवनों का निर्माण भी होना है। ऐसे में जिस महापुरुष के नाम पर विवि स्थापित है, उनकी प्रतिमा आवश्यक थी, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को समझ सकें। बताया कि प्रतिमा काफी लंबी और भव्य है। विजयोत्सव के मौके पर वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन ने प्रतिमा अनावरण का निर्णय लिया है। बताया कि प्रतिमा स्थल का बेसमेंट नौ फीट ऊंचा है, जबकि बेसमेंट जमीन से चार फुट पर बना है। इसके बाद 14 फुट प्रतिमा स्थापित हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।