तीन दिन तक बिजली बाधित रहने पर ग्रामीणों ने किया जाम
-सकड्डी-नासरीगंज सड़क पर दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा, मेहंदौरा, ब्रह्मपुर सहित कई गांवों में बाधित रही बिजली

-सकड्डी-नासरीगंज सड़क पर दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा -बागा, भीमपुरा, मेहंदौरा, ब्रह्मपुर सहित कई गांवों में बाधित रही बिजली संदेश, संवाद सूत्र। आंधी के बाद स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बागा पुल के समीप तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इससे सकड्डी-नासरीगंज सड़क पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। आनन-फानन में बिजली विभाग के कनीय अभियंता की ओर से मिस्त्री को भेजकर लाइन बनाने का काम शुरू किया गया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम समाप्त कर दिया। विगत गुरुवार को आई आंधी के कारण कई गांवों में बिजली का खंभा एवं तार क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे संदेश प्रखंड सहित अगिआंव प्रखंड के दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी। इसके बाद शुक्रवार की शाम तक लगभग सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, लेकिन अजिमाबाद पीएसएस अंतर्गत संदेश प्रखंड के बागा, भीमपुरा सहित अगिआंव प्रखंड के मेहंदौरा, ब्रह्मपुर सहित कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। शनिवार की दोपहर तक भी बिजली नहीं आने से नाराज बागा गांव के लोग सड़क पर उतर आये। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिनों से बिजली नहीं रहने से पीने के लिए पानी तक की दिक्कत हो गयी है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता और स्थानीय मिस्त्री को फोन करते-करते थक गये, लेकिन कोई पहल नहीं देखी गयी। इसके बाद बाध्य होकर सड़क पर उतरना पड़ा। बिजली विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त खंभे एवं तार को ठीक करने का काम शुरू होते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।