Violent Clash and Firing in Bihar s Birampur Village Over Children s Dispute बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, एक जख्मी , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsViolent Clash and Firing in Bihar s Birampur Village Over Children s Dispute

बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, एक जख्मी

-गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में बुधवार की रात हुई घटना आरोपित को छोड़ने का आरोप लगा किया हंगामा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 6 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, एक जख्मी

-गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में बुधवार की रात हुई घटना -एक पक्ष ने आरोपित को छोड़ने का आरोप लगा किया हंगामा -छानबीन में जुटी पुलिस को घटना स्थल से मिले तीन खोखे -एसडीपीओ बोले : दोनों पक्षों की ओर केस दर्ज, की जा रही जांच आरा/कोईलवर। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में बच्चों के बीच उपजे विवाद में दो पक्षों के लोग बुधवार की रात आपस में भिड़ गए। उस दौरान पहले मारपीट की गयी और इसके बाद फायरिंग भी कर दी गई। दस राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं। मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया। वह उसी गांव के निवासी रामानुज सिंह का पुत्र कन्हैया सिंह है। जख्मी युवक का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष उमूस सलमा के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद बरामद किया है। इधर, एक पक्ष के लोगों की ओर से पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने आरोप लगाते हुए कुछ देर के लिए हंगामा व थाने के गेट पर प्रदर्शन भी किया गया। बताया जा रहा है कि जा रहा है कि तीन दिन पूर्व (सरस्वती पूजा के दिन) दोनों पक्षों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बुधवार की रात इस विवाद ने तूल पकड़ लिया। इसे लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट हुई। तब पुलिस पहुंची और मामले को शांत करा कर लौट गयी। इसके बाद फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। उस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बच्चों में तीन दिन पूर्व झगड़ा हुआ था। उसी विवाद को लेकर बुधवार की रात दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस की ओर से मामला शांत कराने के बाद फिर मारपीट की जाने लगी। उसी दौरान फायरिंग की गई है। दोनों पक्षों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। उस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की छानबीन और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ... पवना : सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी आरा। पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव के एकौनी टोला में गुरुवार की शाम कुछ लोगों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। दस राउंड से अधिक फायरिंग की सूचना है। फायरिंग में किसी को तो गोली नहीं लगी, लेकिन गांव में सनसनी मच गयी। हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष की ओर से इस तरह की किसी भी घटना की सूचना होने से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम पवार गांव के एकौनी टोला में बदमाशों की ओर से अचानक ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी गई। हालांकि फायरिंग किसने और क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्रों के अनुसार एक प्रतिनिधि की ओर से आधा दर्जन से अधिक फायरिंग करने की चर्चा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।