Violent Clash Over Dance Dispute in Shahpur Village Wedding नाच के विवाद में 36 पर केस, नौ को जेल, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsViolent Clash Over Dance Dispute in Shahpur Village Wedding

नाच के विवाद में 36 पर केस, नौ को जेल

शाहपुर के नावाडीह गांव में एक बारात में नाच के दौरान विवाद होने पर छोटकी सहजौली गांव के लड़कों द्वारा नर्तकी के साथ छेड़छाड़ की गई, जिससे दोनों गांव के लोगों के बीच मारपीट हो गई। कई लोग घायल हुए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 21 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
नाच के विवाद में 36 पर केस, नौ को जेल

शाहपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में आयी बारात में हो रहे नाच के दौरान हुए विवाद में छोटकी सहजौली गांव के कुछ लड़कों की ओर से नर्तकी के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर दोनों गांव के लोगों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गये। घायलों की चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर एवं अन्य जगहों पर कराई गई। घटना 20 मई की बताई जाती है। इस संबंध में नावाडीह गांव के मुन्ना यादव ने केस दर्ज कराया है, जिसमें 21 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ छोटकी सहजौली के राजेश कुमार ने केस दर्ज कराते हुए 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने इस मामले में दोनों पक्ष के कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल जाने वालों मे छोटकी सहजौली के राजेश यादव, सन्नी कुमार यादव, टनटन यादव, शेषनाथ यादव और नावाडीह गांव के राजकुमार यादव, गोलू कुमार, विमलेश यादव, शक्तिश्वर साह और अतिश कुमार शामिल हैं। -----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।