इंटर परीक्षा से वंचित या फेल विद्यार्थी को विशेष मौका
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2025 की इंटर वार्षिक परीक्षा में फेल या परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को विशेष मौका दिया है। विद्यार्थी 12 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं, जबकि राशि जमा करने की अंतिम...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को विशेष मौका दिया है। विद्यार्थी 12 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि राशि जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल ही निर्धारित है। पहले आवेदन की तिथि 8 अप्रैल तक निर्धारित थी। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि वैसे पंजीकृत विद्यार्थी जो सेंटअप परीक्षा उत्तीर्ण हैं, लेकिन किसी कारण से विद्यार्थी आवेदन पत्र नहीं भर सका था, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं एक दो विषय में फेल होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावे वर्ष 2021-23 और 2022-24 सत्र के वैसे विद्यार्थी जो अनुतीर्ण रहे हों, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।