सुपौल: पिपराही वार्ड 13 में घर के आंगन से बाइक की हुई चोरी
राघोपुर में पिपराही वार्ड 13 में सोमवार रात एक घर के आंगन से बाइक चोरी हो गई। पीड़ित विष्णुदेव पासवान ने पुलिस को आवेदन दिया, जिसमें बताया कि उन्होंने अपनी बाइक घर के आंगन में खड़ी की थी। सुबह उठने पर...

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड 13 में सोमवार की रात एक घर के आंगन में खड़ी बाइक की चोरी हो गई। घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित पिपराही वार्ड 13 निवासी विष्णुदेव पासवान ने कहा कि सोमवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी एक बाइक बीआर 50 एन 1856 घर के आंगन में टीन शेड में खड़ी कर परिवार संग सोने चले गए। मंगलवार सुबह जागने पर टीन शेड से बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अनुसंधान चल रहा है। जल्द बाइक बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।