Battery Theft from Tractor at Simrahi Ward 7 Police Investigating सुपौल: सिमराही वार्ड 7 में खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBattery Theft from Tractor at Simrahi Ward 7 Police Investigating

सुपौल: सिमराही वार्ड 7 में खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी

राघोपुर के सिमराही वार्ड 7 में एक आरा मिल से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई। पीड़ित रामेश्वर यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि रात में ट्रैक्टर खड़ा कर सो गए थे और सुबह बैटरी गायब...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: सिमराही वार्ड 7 में खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी

राघोपुर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड 7 के एक आरा मिल में सोमवार की देर रात उचक्कों ने खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ली। घटना के बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। थाना में दिए गए आवेदन में सिमराही वार्ड 2 निवासी रामेश्वर यादव (75 वर्ष) ने कहा कि सोमवार की रात करीब 9 बजे सिमराही वार्ड 7 में वह अपने आरा मिल में अपना ट्रैक्टर खड़ी कर घर सोने चले गए। मंगलवार सुबह जब आरा मिल पहुंचे, तो ट्रैक्टर से बैटरी गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद एक कबाड़ी की दुकानदार ने किसी अनजान शख्स द्वारा एक बैटरी बिक्री करने को लेकर पहुंचने की बात कही। कहा कि उसने वह बैटरी खरीद नहीं की। इसके बाद वह एक सीएनजी ऑटो की मदद से बैटरी लेकर वापस बस स्टैंड की ओर चले गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जानकारी मिली है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।