सुपौल: मीटर रीडिंग नहीं होने से उपभोक्ता परेशान
त्रिवेणीगंज क्षेत्र में कुछ उपभोक्ता समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने से परेशान हैं। बिजली का बिल न मिलने के कारण उन्हें बिजली कंपनी के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा, शहर व ग्रामीण...

त्रिवेणीगंज। त्रिवेणीगंज क्षेत्र में नॉर्मल मीटर का उपयोग करने वाले कुछ उपभोक्ता समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने से परेशान हैं। बिजली का बिल नहीं मिलने से ऐसे उपभोक्ता प्रतिदिन बिजली कंपनी के कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई लोग अपना अन्य काम छोड़कर केवल बिजली बिल की स्थिति जानने के लिए दफ्तर का दौड़ लगा रहे हैं। उधर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में ई-रिक्शा बिना वैध बिजली कनेक्शन के चार्ज किए जा रहे हैं। यह न केवल बिजली चोरी की समस्या को जन्म दे रहा है, बल्कि बिजली कंपनी के लिए भी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। ई-रिक्शा को चार्ज करना न केवल अवैध है, बल्कि यह खतरनाक भी हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।