किशनगंज: बिशनपुर की कुमारी निम्मी ने इंटर कॉमर्स में प्राप्त किए 85 प्रतिशत अंक
बिशनपुर । निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के मजकुरी पंचायत के असुरा गाँव के मूल

बिशनपुर । निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के मजकुरी पंचायत के असुरा गाँव के मूल निवासी व वर्तमान में बिशनपुर बाजार के कारोबारी जीतेन्द्र झा चुन्ना की पुत्री कुमारी निम्मी ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए क्षेत्र का नाम रौशन किया गया। कुमारी निम्मी ने पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया से इंटर में कॉमर्स संकाय से पढ़ाई करते हुए इंटर परीक्षा 2025 में कुल 500 अंकों की परीक्षा में 425 अंक 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। कुमारी निम्मी ने बताया कि वह आगे चल कर सीए बनना चाहती है। स्थानीय मुखिया पिन्टू कुमारी चौधरी, उपप्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, ओम प्रकाश झा, पूर्व उपमुखिया मुकेश सिंघल, समाजसेवी नीरज अग्रवाल,मनोरंजन सिंह, सुमित मित्तल, अमित मित्तल मोनू, केपी आर्य, विमल गर्ग, अनुराग मित्तल ने कुमारी निम्मी की इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।