सिकटी के भुतहा मे निकली गयी कैंडल मार्च, दी गयी श्रद्धांजलि
सिकटी में, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या से हर वर्ग में गुस्सा है। रविवार को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व राजद नेता डॉ. शत्रुघ्न सुमन ने किया। मार्च में...

सिकटी। एक संवाददाता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में पर्यटकों की मौत से हर वर्ग गुस्से में है। रविवार को श्रद्धांजलि देने के लिए सिकटी के भुतहा मे कैंडल मार्च निकाली गयी। कैंडल मार्च राजद नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी डॉ. शत्रुघ्न सुमन के नेतृत्व में निकाली गयी। इसमें महा गठबंधन दल के लोग शामिल हुए। हाथों मे जलती मोमबत्ती ले कर पाकिस्तान व आतंकवाद के विरोध मे नारे लगाते रहे। इससे पूर्व दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी गयी। कैंडल मार्च एबीएम पथ सिकटी के भुतहा से शुरु हो कर फुटानी चौक लाटखरीद तक गयी। कैंडल मार्च में उमानंद मंडल. कृत्यानंद मंडल. हीरालाल मंडल,मोहब्बत,मो मासुम, नीरज सिंह सहित कई राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।