बोधगया में शॉर्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में लगी आग
बोधगया के नोड वन परिसर में स्थित लॉट्स रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे रेस्टोरेंट का शेड और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। रेस्टोरेंट संचालक को एक लाख रुपए से अधिक का...

बोधगया स्थित नोड वन परिसर में स्थित लॉट्स रेस्टोरेंट में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। इस अगलगी की घटना में रेस्टोरेंट का शेड और हॉल में रखा फर्नीचर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रेस्टोरेंट के ऊपर से गुजरे बगल के दुकान के बिजली तार में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना हुई है। आग इतनी तेजी से फैली कि रेस्टोरेंट संचालक को एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बोधगया फायर ब्रिगेड के प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दमकल की गाड़ी टीम के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय दुकानदारों की मदद से अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यदि समय रहते दमकल नहीं पहुंचता तो आग आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती। रेस्टोरेंट संचालक सुबोध कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।