जयंती पर याद किये गए महात्मा सैमुअल हैनिमैन
फारबिसगंज में प्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक डॉ. डीएल दास के आवास पर महात्मा सैमुएल हैनिमैन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर होमियोपैथी के चिकित्सकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और केक काटा।...

फारबिसगंज , एक संवाददाता। शहर के बगीचा चौक स्थित प्रसिद्द होमियोपैथ चिकित्सक डॉ. डीएल दास के आवासीय परिसर में गुरुवार को होमियोपैथी के जनक महात्मा सैमुएल हैनिमैन की जयंती डॉ. उपेन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित होमियोपैथी के चिकित्सकों तथा गणमान्य लोगों द्वारा सर्वप्रथम महात्मा हैनिमैन के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और केक काटा गया। इसके बाद मौके पर उपस्थित डॉ. जेके पाल, डॉ. रामनारायण दास, डॉ.आलिया हसीब, डॉ. रानी कुमारी, डॉ. डीएल दास आदि ने महात्मा हैनीमैन के जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। यह भी बताया कि होमियोपैथी पुराने से पुराने रोगों को जड़ से खत्म करने में सक्षम है। होमियोपैथी दवाओं का रोगी पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित साहित्यकार हेमंत यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दिनों दिवंगत हुए पद्मश्री तथा दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित भारत कुमार के नाम से मशहूर फिल्मकार मनोज कुमार भी होमियोपैथी के प्रशंसक और शौकिया चिकित्सक थे। उन्होंने अपने घर के आगे एक चैरिटेबल क्लिनिक खोल रखा था और लोगों को दवाइयां भी देते थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. साबिर इद्रीस ने किया। इस मौके पर डॉ.शक्ति माधव, डॉ.पूजा कुमारी आदि गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।