सड़क पर अतिक्रमण से जोकीहाट बाजार में जाम, राहगीर हलकान
जोकीहाट नगर पंचायत की सभी सड़कें अतिक्रमण का शिकार हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर किसान चौक से अस्पताल होते डाक-बंगला तक सड़क पर अतिक्रमण के कारण एम्बुलेंस को मरीजों को लाने-ले जाने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 16 April 2025 02:03 AM

जोकीहाट, (ए.सं.) प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी नगर पंचायत के जोकीहाट बाजार की करीब सभी सड़कें अबतक अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है। इससे सड़क पर प्राया: जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर किसान चौक से अस्पताल होते डाक-बंगला तक सड़क पर अतिक्रमण की वजह से हमेशा जाम लगी रहती है जिससे अस्पताल से मरीज को लेकर एम्बुलेंस को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। हालांकि जाम की समस्या से निबटने के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया लेकिन तमाम प्रयास असफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।