Marwari Conference Honors Mulchand Golcha with Samaj Ratna Title for Social Service समाज रत्न उपाधि से विभूषित होने पर मूलचंद गोलछा का किया सम्मान, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMarwari Conference Honors Mulchand Golcha with Samaj Ratna Title for Social Service

समाज रत्न उपाधि से विभूषित होने पर मूलचंद गोलछा का किया सम्मान

फारबिसगंज में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक में मूलचंद गोलछा को समाज सेवा में उत्कृष्टता के लिए समाज रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। गोलछा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं और समाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 23 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
समाज रत्न उपाधि से विभूषित होने पर मूलचंद गोलछा का किया सम्मान

फारबिसगंज, एक संवाददाता। अंग प्रदेश भागलपुर में बीते दिनों संपन्न हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सातवीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में सम्मेलन की फारबिसगंज शाखा के संरक्षक मूलचंद गोलछा को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु समाज रत्न की उपाधि से अलंकृत किए जाने पर फारबिसगंज के मारवाड़ी समाज अभिभूत है। गौरतलब है कि श्री गोलछा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक,व्यवसायिक संगठनों से जुड़े हुए हैं, तथा समाज सेवा के सभी कार्यक्रमो में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। किन्हीं अपरिहार्य कारणों से भागलपुर सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो पाने पर उनकी अनुपस्थिति में उनका सम्मान नगर शाखा के अध्यक्ष बच्छराज राखेचा ने ग्रहण किया। सम्मेलन से लौटने के बाद एक संक्षिप्त कार्यक्रम में फारबिसगंज मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बछराज राखेचा, उपाध्यक्ष विनोद सरावगी एवं मांगीलाल गोलछा,सचिव सुभाषचंद्र अग्रवाल,शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आयुष अग्रवाल,संरक्षक श्यामसुंदर महेश्वरी,बंटी राखेचा, सुमन डागा,विशाल गोलछा आदि जो इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, उन्होंने श्री गोलछा को पाग, प्रशस्ति पत्र, मेडल,अंगवस्त्र, माला,मोमेंटम आदि प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समाजसेवी मूलचंद गोलछा को मिले इस सम्मान पर आजादशत्रु अग्रवाल,मोतीलाल शर्मा,पप्पू लड्ढा,पूनम पांडिया,सुनीता जैन, प्रभादेवी सेठिया,किरण देवी अग्रवाल,गौरव लूणिया,महेंद्र बैद, मनोज भंसाली, निर्मल सेठिया, सोहन नाहटा,निशांत गोयल, विनोद सेठिया,आलोक दुगड, आदर्श गोयल,राकेश रोशन, जयकुमार अग्रवाल आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी है, वहीं श्री गोलछा ने भावविह्वल होते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।