घर-घर जाकर लोगों से मोदी के जनसभा में आने की अपील
भरगामा। निज संवाददाता आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार

भरगामा। निज संवाददाता आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा को सफल बनाने एवं भरगामा प्रखंड क्षेत्र से इस जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व विधायक देवंती यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को इस जनसभा में चलने के लिए प्रेरित किया गया। भरगामा, पैकपार , मानुलहपट्टी , बढौआ , रहडिया, सिरसिया कला, शंकरपुर आदि गांव में जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि जनसभा में लोगों को चलने के लिए जागरूक किया गया । इसके बाद इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की । इस अवसर पर पूर्व विधायक देमयंती यादव ने कहा इस जनसभा में नरपतगंज विधानसभा के दोनों प्रखंड नरपतगंज और भरगामा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर न केवल मिथिला बल्कि इस संपूर्ण सीमांचल के लोग भी उत्साहित है। मौके पर भाजपा नेता अशोक सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, आशीष सिंह सोलंकी, बबलू रजक, राजीव सिंह उर्फ बबलू सिंह, अनिल सिंह , कमल सिंह , बमबम मंडल , प्रमोद सिंह, बुटन सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।