अररिया जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी की इलाज के दौरान मौत
अररिया में एक सजायाफ्ता बंदी मिथिलेश राम की रविवार सुबह सदर अस्पताल में मौत हो गई। वह जून 2023 से हत्या के मामले में जेल में था। उसकी पत्नी ने बताया कि शनिवार को वह स्वस्थ दिख रहा था। मिथिलेश को कई...

हत्या के मामले में जून 2023 से अररिया जेल में काट रहा था सजा जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के फुलवाड़ी गांव का रहनेवाला था बंदी
अररिया, निज संवाददाता
अररिया मंडल कारा में बंद एक सजायाफ्ता बंदी की रविवार सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक बंदी जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत वार्ड संख्या 14 फुलवारी गांव का रहनेवाला 35 वर्षीय मिथिलेश राम था। बताया गया कि हत्या के एक मामले में मिथिलेश राम को जून 2023 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी। जून 23 से ही वह अररिया जेल में बंद था। कैदी मिथिलेश राम की मौत की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची उनकी पत्नी व अन्य परिजनों के चीत्कार से अस्पताल माहौल गमगीन हो गया। मिथिलेश राम की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि शनिवार को वे उनसे मिलने जेल गयी थी। उस दौरान मिथिलेश स्वस्थ दिख रहे थे और उन्होंने सामान्य रूप से बातचीत की थी। मिथिलेश ने अपनी पत्नी से कहा था कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे और उन्हें चिंता नहीं करना है। लेकिन रविवार सुबह करीब छह बजे जेल प्रशासन ने उनके मौत की सूचना दी गयी। जेल सुपरिंटेंडेंट सुजीत कुमार झा ने बताया कि मिथिलेश राम लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था। उन्हें जॉन्डिस, टीबी, और फेफड़ों में पानी भरने की शिकायत थी। उन्हें दो बार इलाज के लिए जीएमसीएच भागलपुर भेजा गया था। वर्तमान में उनका इलाज मंडल कारा के अस्पताल में चल रहा था। रविवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी तो उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने परिवार के दुख को देखकर सहानुभूति जताई। जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों के घर तक भेजा। जेल प्रशासन ने इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।