Protests Erupt in Farbisganj Against Kashmir Terror Attack अररिया : कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsProtests Erupt in Farbisganj Against Kashmir Terror Attack

अररिया : कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

फारबिसगंज में कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ गुरुवार को कैंडल मार्च और आक्रोश मार्च आयोजित किया गया। इसमें सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। मार्च में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 25 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
अररिया : कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

फारबिसगंज , निज संवाददाता। कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार की संध्या शहर में कैंडल मार्च व आक्रोश मार्च निकाला जिसमें सभी राजनीतिक, गैर राजनीतिक, सामाजिक सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया। घटना के खिलाफ महिलाओं का उबलता आक्रोश और पुरुषों का आतंकों के खिलाफ संकल्प मार्च में आकर्षण का केंद्र बना था। इस मार्च में जहां मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी वही आतंकी के संरक्षक के खिलाफ आर पार की लड़ाई का भी शंखनाद किया जा रहा था। मार्च में कुछ लोग ऐसे भी थे जो एक तरफ बैनर पर लिखे थे शादी के बाद कश्मीर चलेंगे वहां शकुन ही सुकून है और दूसरी तरफ लिखा था तुम धर्म पूछ कर मारे हो हम धर्म बात कर मारेंगे । तख्ती और नारों से लैस यह मार्च स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक से निकलकर सदर रोड स्टेशन चौक होते हुए दादाबाड़ी पहुंचा जहां यात्रा सभा में तब्दील हो गया। इस मौके पर मूलचंद गोलछा, बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, बुलबुल यादव ,राकेश रोशन, निशांत गोयल, आदर्श गोयल, आयुष अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, पूनम पांडिया ,अशोक अग्रवाल, रमेश सिंह, पिंटू गोयल, महेंद्र वेद, जयकुमार अग्रवाल, दिलीप खेमानी, पिंटू राजगढ़िया, गोपाल अग्रवाल, अंकिता गोयल, सरिता सेठिया, अंजू बेद, समता दुगड, कल्पना सेठिया, भास्कर महनोत आदि बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।