महंगाई की मार: फल-सब्जियों के बाद घरेलू गैस की कीमत बढ़ी
रानीगंज में अनाज और हरी सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने मध्यम वर्ग की थाली से हरी सब्जियां गायब कर दी हैं। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 951 रुपये हो गई है, जिससे लोग रिफिलिंग से कतराने लगे हैं। प्रधानमंत्री...

रानीगंज, एक संवाददाता। एक तरफ अनाज, फल के साथ साथ, हरी व अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों किचन का बजट गड़बड़ा गया है। मध्यम वर्ग के लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब सी हो गयी है। अब तो घरेलू गैस सिलेंडर की आसमान छूती कीमतों ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर की वर्तमान में एक सिलेंडर की कीमत 951 रुपये हो गयी है। वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभ पाने वाले लोग अपने गैस सिलेंडर को दोबारा रिफिल करने से कतरा रहे हैं। लेकिन लोग एक बार इस योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने के बाद अबतक दोबारा रिफिल नहीं करवा सके हैं। वजह गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि होना बताया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत एक मई 2016 को हुई थी। रानीगंज क्षेत्र में करीब एक लाख लोगों को गैस का कनेक्शन दिया है लेकिन आलम यह है कि एक लाख कनेक्शन रहने के बाबजूद उज्जवला योजना की रिफिलिंग मात्र 20 से 25 प्रतिशत होती है। रानीगंज बाजार के महिमा गैस एजेंसी के मालिक प्रमोद कुमार ने बताया कि जिस समय उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई थी उस समय गैस सिलेंडर के दाम कम थे। अभी गैस सिलेंडर की कीमत 951 रुपया है।
दाम बढ़ने के साथ ही धीरे-धीरे कम हो गयी रिफिलिंग: रानीगंज के ठेकपुरा निवासी सुबोध कुमार, हांसा की रूबी देवी आदि ने बताया कि जितने पैसे में गैस लाएंगे उतने में दस दिन का अनाज आ जायेगा। गैस का दाम 951 रुपया हो गया है कहां से लाएंगे इतना पैसा। रानीगंज रैफरल अस्पताल के चिकस्तिक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि जलावन के धुआं से फेफड़े की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।