गर्मी और तेज धूप से परेशान हो रहे बच्चे
त्रिवेणीगंज में स्कूली बच्चे उमस और तेज धूप से परेशान हैं। स्कूल सुबह होता है, लेकिन छुट्टी के बाद घर लौटते समय बच्चे तेज गर्मी में परेशान होते हैं। गुरुवार को सूरज की किरणें और उमस ने विद्यार्थियों...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 9 May 2025 05:50 PM

त्रिवेणीगंज। इस समय उमस की गर्मी और तेज धूप से स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं। स्कूल मॉर्निंग होने के कारण वे सुबह में पहुंचे तो जाते हैं लेकिन छुट्टी में दोपहर घर लौट के दौरान तेज धूप और गर्मी उन्हें परेशान कर देती है। गुरुवार को सूरज की तेज किरणें और उमस की गर्मी विद्यार्थियों को खूब सताया। स्कूल से छुट्टी में दोपहर में लौटने के दौरान उन्हें परेशानी हुई। कई बच्चे को तो गर्मी के कारण पसीने से लथपत देखा गया, वहीं सड़क पर चलने वाले राहगीरों को छांव तलाशना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।