खगड़िया: एनएच 107 पर कैथी में हुई बाइक दुर्घटनाग्रस्त में युवक जख्मी
खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र में एनएच 107 पर एक बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में बाइक सवार आनंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वह तेलिहार गांव से करुआमोड की ओर जा रहे थे जब अनियंत्रित ट्रैक्टर ने...

खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के चौथम थानां क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 के कैथी पूर्वी टोला के निकट एक बाइक और ट्रैक्टर बी बीच टक्कर में मंगलवार को बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जखमी हो गया। जख्मी युवक की की पहचान जिले के बेलदौर थानां क्षेत्र अंतर्गत तेलिहार गांव के रहने वालेआनंद कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक तेलिहार गांव की ओर से करुआमोड की ओर आ रहा था । इसी दौरान सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।