Summer Special Train Launch New Route from Anand Bihar to Jogbani Announced जोगबनी और आनंद बिहार के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन की घोषणा से यात्रियों में खुशी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSummer Special Train Launch New Route from Anand Bihar to Jogbani Announced

जोगबनी और आनंद बिहार के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन की घोषणा से यात्रियों में खुशी

उत्तर रेलवे ने आनंद बिहार और जोगबनी के बीच 24 ट्रिप वाली समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 अप्रैल से 10 जुलाई तक शुरू करने की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन स्लीपर और जनरल सिटिंग डब्बों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 20 April 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
जोगबनी और आनंद बिहार के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन की घोषणा से यात्रियों में खुशी

आगामी 24 अप्रैल से 10 जुलाई तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन रेलवे संगठन से जुड़े लोगों ने रेल मंत्रालय को दी बधाई

फारबिसगंज, एक संवाददाता।

भीषण गर्मी में यात्रियों की भारी भरकम भीड़ से निजात दिलाने एवं उन्हें सुगम परिवहन उपलब्ध कराने को लेकर उत्तर रेलवे ने आनंद बिहार (दिल्ली ) और जोगबनी के बीच 24 ट्रिप वाली समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है,जिसको लेकर यात्रियों में खुशी व्याप्त है। इस आशय की जानकारी देते हुए रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य बछराज राखेचा एवं विनोद सरावगी ने बताया की आनंद बिहार से आगामी 24 अप्रैल से लेकर 10 जुलाई तक जोगबनी के लिए तथा जोगबनी से 26 अप्रैल से लेकर 12 जुलाई तक आनंद बिहार के लिए यह ट्रेन आने जाने के क्रम में कुल 24 ट्रिप लगाएगी। आईसीएफ रैक वाली इस ट्रेन में 15 डब्बे स्लीपर क्लास के एवं तीन डब्बे जनरल सिटिंग के होंगे। कहा कि इस अवधि में जोगबनी से यह स्पेशल ट्रेन संख्या 04093 प्रत्येक शनिवार को प्रात: 9:30 बजे फारबिसगंज से 9:55 बजे तथा अररिया से 10:20 बजे पर खुलकर बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, बलिया,गाजीपुर,वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ,उन्नाव,कानपुर, गाजियाबाद होते हुए रविवार को सांयकाल 4:00 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 04094 के रूप में आनंद बिहार से प्रत्येक गुरुवार को रात्रि 23:55 बजे पर प्रस्थान कर शनिवार को प्रात: जोगबनी पहुंचेगी। इस ट्रेन का यात्रा समय कुल 30 घंटे 30 मिनट का होगा। इस ट्रेन के परिचालन हेतु अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उनके रेल प्रतिनिधि विनोद सरावगी ने आभार जताया है, जबकि बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा,रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन,रेल संघर्ष समिति के सचिव आयुष अग्रवाल,चंदन भगत,गोपाल कृष्ण सोनू, पवन मिश्रा,फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप कनौजिया,सुभाष अग्रवाल, अवधेश कुमार साह आदि ने यात्रियों की सुविधा हेतु इस ट्रेन को चलाऐ जाने के लिए रेल मंत्रालय की सराहना करते हुए आने वाले भविष्य में इसे स्थायी करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में चल रही सीमांचल एक्सप्रेस के रूट से अलग इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बलिया ,बनारस, लखनऊ आदि स्थानों को जाने के लिए एक सीधी ट्रेन सेवा मे मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।