Teen Abduction Case 17-Year-Old Suspect Arrested in Palasi पलासी से किशोरी के अपहरण, तीन पर मामला दर्ज, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTeen Abduction Case 17-Year-Old Suspect Arrested in Palasi

पलासी से किशोरी के अपहरण, तीन पर मामला दर्ज

पलासी में एक किशोरी का अपहरण किया गया है। घटना 21 मई की शाम की है, जब किशोरी पास की दुकान पर सामान लाने गई थी। उसकी नानी ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें एक 17 वर्षीय किशोर और दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 23 May 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
पलासी से किशोरी के अपहरण, तीन पर मामला दर्ज

पलासी। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है। खास बात ये कि अपहरण का आरोप एक 17 वर्षीय किशोर पर लगा है। घटना बीते 21 मई की शाम की उस समय की है जब किशोरी पास के दुकान पर सामान लाने गयी थी। इस बाबत अपहृता के नानी ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। इसमें दो महिलाएं पमरा मांझी व ललिता देवी भी शामिल हैं। पीड़िता ने बताया कि उनकी 16 वर्षीया नतनी बचपन से ही मेरे यहां रहती है। 21 मई की संध्या करीब छह बजे वह (नतनी) पड़ोस की दुकान में सामान लाने गयी थी।

काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू किया गया। खोजबीन के क्रम में पता चला कि उनकी नतनी को गांव के ही 17 वर्षीय किशोर लेकर भगा गया है। इस संबंध में उनके घर जाकर परिजनों से पुछने पर उक्त लोगों ने दुर्व्यवहार करते हुए गालीगलौज देते हुए मारपीट कर भगा दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।