Tragic Accident Claims Life of 15-Year-Old Girl in Kurseong ट्रैक्टर की चपेट में आने से 15 वर्षीया किशोरी की मौत, मचा कोहराम, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Accident Claims Life of 15-Year-Old Girl in Kurseong

ट्रैक्टर की चपेट में आने से 15 वर्षीया किशोरी की मौत, मचा कोहराम

कुर्साकांटा-फारबिसगंज डोम सड़क पर कमलदाहा भट्ठा के निकट शुक्रवार को एक ट्रैक्टर से गिरकर 15 वर्षीय किशोरी सपना कुमारी की मौत हो गई। घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। सपना के पिता ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 18 May 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर की चपेट में आने से 15 वर्षीया किशोरी की मौत, मचा कोहराम

कुर्साकांटा-फारबिसगंज डोम सड़क पर कमलदाहा भट्ठा के निकट शुक्रवार की घटना कमलदाहा पंचायत के हत्ता बखरी वार्ड संख्या दस की रहने वाली थी किशोरी कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-फारबिसगंज डोम सड़क पर कमलदाहा भट्ठा के निकट शुक्रवार को आरसीसी पुल पर चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर से गिरकर उसकी चपेट में आने से 15 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी। घटना के बाद मृतका के घरों में कोहराम मच गया। माता-पिता व बहन का रो रोकर बुरा हाल था। मृतका सपना कुमारी कमलदाहा पंचायत के हत्ता बखरी वार्ड संख्या दस निवासी हीरा लाल ततमा की बेटी थी। सपना के पिता हीरा लाल ततमा ने बताया कि वे बघवा खजुरबाड़ी में सुदभराना खेत लिए हैं।

खेतों में मक्का की फसल लगी हुई है। शनिवार को एक ट्रैक्टर पर मकई लेकर घर आ रहे थे। ट्रैक्टर के इंजन पर उनकी पत्नी और तीन बेटी बैठी थी। जबकि वे टेलर पर बैठे थे। बताया कि रास्ते में कमलदाहा भट्टा के निकट कलवर्ट पर चढ़ने के समय बेटी सपना गिर गई और टेलर का चक्का उनके पेट पर चढ़ गया। आनन फानन में पीएचसी ले गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कुर्साकांटा थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।