Triveniganj Lacks Parks Despite Being a Municipal Headquarters त्रिवेणीगंज में हो पार्क का निर्माण, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTriveniganj Lacks Parks Despite Being a Municipal Headquarters

त्रिवेणीगंज में हो पार्क का निर्माण

त्रिवेणीगंज, जो नगर परिषद और अनुमंडल मुख्यालय है, में आज तक कोई पार्क विकसित नहीं हुआ है। नगर परिषद के गठन के बाद से पार्क बनाने की चर्चा होती रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लोग टहलने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 9 May 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
त्रिवेणीगंज में हो पार्क का निर्माण

त्रिवेणीगंज। नगर परिषद के साथ-साथ अनुमंडल मुख्यालय होने के बावजूद त्रिवेणीगंज में आज तक एक पार्क विकसित नहीं हो पाया है। नगर परिषद के गठन के बाद से ही शहर में पार्क बनाने की बात सुनी जा रही है, लेकिन अभी तक यह धरातल पर दिखाई नहीं पड़ा है। पार्क के अभाव में लोग सुबह शाम टहलने के लिए मेन रोड एनएच 327, परतापुर सड़क मार्ग, एएलवाय कॉलेज के मैदान, जनता रोड, करमिनिया रोड आदि का सहारा लेने को विवश हैं। छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कोई ऐसा जगह चिन्ह्ति नहीं है, जहां टूल्स लगे हो और बच्चे अपनी बचपना जी सकें।

युवाओं के खेलने और दौड़ने के लिए एएलवाय कॉलेज मैदान, साइंस कॉलेज मैदान है। इसी मैदान में कभी राजनेताओं की रैली तो कभी-कभी सरकारी कार्यक्रम होने से युवाओं के दौड़ काफी प्रभावित हो जाता है। उधर, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गीता देवी ने बताया कि पार्क के लिए मुख्यालय में भूमि उपलब्ध होते ही इसका निर्माण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।