Villagers Demand Road Repairs on Pakpar Route Amid Safety Concerns रेनकट के कारण सड़क किराने बना सुरंगनुमा गड्ढा, हादसे की आशंका, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsVillagers Demand Road Repairs on Pakpar Route Amid Safety Concerns

रेनकट के कारण सड़क किराने बना सुरंगनुमा गड्ढा, हादसे की आशंका

भरगामा-महथावा मुख्य सड़क पर पैकपार जाने वाली पक्की सडक में रेनकट के कारण गड्ढा बन गया है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गड्ढा भरवाने और बैरिकेडिंग की मांग की है। बीडीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 19 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
रेनकट के कारण  सड़क किराने बना सुरंगनुमा गड्ढा, हादसे की आशंका

हाला भरगामा-महथावा मुख्य सड़क से पैकपार जाने वाली मार्ग का ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत की मांग, बीडीओ ने कार्रवाई का दिया भरोसा

भरगामा। निज संवाददाता

भरगामा-महथावा मुख्य सड़क पर आरा मिल के निकट से पैकपार जाने वाली पक्की सडक में सड़क किनारे रेनकट के कारण एक सुरंगनुमा गड्ढा बन गया है । यह आवागमन में किसी वक्त वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है । स्थानीय लोगो ने बताया कि आरा मिल के निकट से पैकपार मंदिर तक करीब डेढ़ किलोमीटर पक्की सड़क हाल ही में बनाई गई है। लेकिन मुख्य सड़क के उत्तर किनारे पर रेनकट से बनी यह सुरंग लगातार फैलती जा रही है। प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं और पैकपार गांव के हजारों लोग प्रखंड मुख्यालय , हाट बाजार इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरंग का आकार लगातार बढने से गड्ढा जानलेवा होता जा रहा है । जिससे जान-माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। यह स्थान सड़क के मोड़ से ठीक पहले है । ऐसे में वाहन चालकों की थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा करा सकती है। वही देर शाम तक इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है और अंधेरे या असावधानी में राहगीर इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो सकते हैं। ग्रामीणों ने अरविंद मेहता, ललन यादव , टुनटुन मेहता , दिवाकर कुमार, राहुल कुमार, नंदन कुमार, अभिनव कुमार, मनीष यादव, विपिन मेहता, अनंत मेहता, ललटू भगत, नीरज मेहता, सुनील यादव ने जिला प्रशासन और सड़क निर्माण विभाग से इस सुरंग को अविलंब भरवाने और इस स्थान पर बैरिकेडिंग करवाने की मांग की है। बीडीओ ने सबंधित विभाग को पूरी जानकारी देने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।