26-Year Fugitive Naxalite Surendra Ravidas Arrested by Aurangabad Police 26 सालों से फरार चल रहा नक्सली हुआ गिरफ्तार, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad News26-Year Fugitive Naxalite Surendra Ravidas Arrested by Aurangabad Police

26 सालों से फरार चल रहा नक्सली हुआ गिरफ्तार

पूछताछ के बाद भेजा गया जेल, 1998 से फरार चल रहा था नक्सली कोंच थाना, परैया थाना, गुरारू थाना और आमस थाना में मुकदमा दर्ज है। एसपी अंबरीश राहुल ने गुरुवार को प्रेस वार्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 24 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
26 सालों से फरार चल रहा नक्सली हुआ गिरफ्तार

26 सालों से फरार चल रहे नक्सली सुरेंद्र रविदास उर्फ ब्रजेश को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के गंगटी गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी गया जिला के गुरारू थाना क्षेत्र के जंगलडीहा एफसीआई गोदाम के पास से हुई है। उसपर गया जिले के कोंच थाना, परैया थाना, गुरारू थाना और आमस थाना में मुकदमा दर्ज है। एसपी अंबरीश राहुल ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि उक्त नक्सली वर्ष 1998 से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि राज के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने की है। गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ में बताया है कि वह वर्ष 2003 में गया जिले के गुरपा में एक साल का नक्सल प्रशिक्षण भी ले चुका था। एसपी ने बताया कि पुलिस की दबिश के कारण ही मदनपुर थाना के जुड़ाही निवासी हुज्जत मियां के पुत्र कुख्यात नक्सली मुजाहिद हुसैन ने आत्मसमर्पण कर दिया। मदनपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें वह फरार चल रहा था। इसके साथ ही पांच नक्सली कांडों में उसकी तलाश थी। 11 सालों से वह फरार चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।