मूंग बीज वितरण में सुस्ती पर डीएम ने लगाई फटकार, पेज 4 लीड
कार्य में रुचि नहीं लेने पर बारुण और रफीगंज बीएओ से पूछा गया स्पष्टीकरण शामिल डीएम व अन्य अधिकारी औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि औरंगाबाद जिले में 2381 कृषि यंत्रों की खरीद का लक्ष्य

औरंगाबाद जिले में 2381 कृषि यंत्रों की खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। इसके आलोक में अभी तक 1258 कृषि यंत्रों की खरीद कर ली गई है। इस आशय की जानकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने दी। बैठक की अध्यक्षता औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में कृषि विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी रामईश्वर प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद जिला में कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 2381 यंत्रों की खरीद होनी थी। इसके आलोक में 469 लाख रुपए खर्च किये जाने हैं। अभी तक 1258 कृषि यंत्रों की खरीद किसानों के द्वारा की गई है जिसके आलोक में 338.46 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। शेष राशि का स्वीकृति पत्र निर्गत है। 20 मार्च तक इस उपलब्धि को प्राप्त कर लिया जाएगा। गरमा मौसम में विभाग के स्तर से बीज वितरण कार्य किया जा रहा है। समीक्षा में पाया गया कि बारुण और रफीगंज प्रखंड अंतर्गत मूंग बीज वितरण में संतोषप्रद उपलब्धि नहीं है। इसके आलोक में बारुण और रफीगंज प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एनपीसीआई, ईकेवाईसी एवं अन्य सभी योजनाओं का कार्य तेजी से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार के द्वारा ससमय कार्य नहीं करने पर कार्रवाई के लिए संचिका स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। भूमि संरक्षण के सहायक निदेशक से पक्का चेक डैम, अमृत सरोवर और अन्य योजनाओं का विस्तृत प्रतिवेदन मांगा गया है। पशुपालन पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिया गया कि विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। सही किसानों को चिन्हित कर उन्हें लाभ उपलब्ध कराए। लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया कि विभाग से संबंधित प्रगति की रिपोर्ट पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दें। बैठक में कहा गया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है इसलिए यथाशीघ्र जल्द से जल्द लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाए। इस अवसर पर कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।