मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
(युवा पेज) श्यामबिहारी सिंह, नोडल शिक्षक विकास कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि तीन दिनों

नोखा, एक संवाददाता। स्कूली बच्चों में शारीरिक मानसिक तथा बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद अहम कड़ी मानी जाती है। इसी परिपेक्ष्य में शुक्रवार की सुबह श्री बुद्धन चौधरी स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद सभापति धनजी सिंह, वार्ड पार्षद सह सशक्त कमिटी सदस्य सुनीता गुप्ता, प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक चौधरी जयप्रकाश सिंह व पेंशनर समाज सचिव श्यामबिहारी सिंह, नोडल शिक्षक विकास कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़, गोला फेक, फुटबॉल, बालीबाल, बास्केटबॉल आदि खेल खेली जाएगी। बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास के साथ शारीरिक तथा मानसिक विकास पैदा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।