Aurangabad DM Inspects Plastic Waste Processing Unit and Panchayat Government Building प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का डीएम ने किया निरीक्षण, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAurangabad DM Inspects Plastic Waste Processing Unit and Panchayat Government Building

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का डीएम ने किया निरीक्षण

पंचायत सरकार भवन का भी औचक निरीक्षण किया, दिए निर्देश त के प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यूनिट पर कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 17 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का डीएम ने किया निरीक्षण

औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने नवीनगर प्रखंड के रामपुर पंचायत के प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यूनिट पर कार्यरत कर्मियों से प्लास्टिक अपशिष्ट के बारे में जानकारी ली। इस क्रम में यूनिट पर कार्यरत सभी मशीनों की तकनीकी क्षमता एवं उनके कार्य करने के तरीके के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यूनिट को और क्रियाशील बनाने के लिए इसे और वृहद करने की आवश्यकता है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया कि यूनिट को और स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए। प्लास्टिक के अलावा अन्य ठोस अपशिष्ट का फॉरवर्ड लिंकेज करने पर फोकस किए जाने की आवश्यकता है ताकि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई अथवा स्वच्छता समाधान केंद्र पर आने वाले विभिन्न प्रकार के कचरे का अंतिम निपटान किया जा सके। कर्मियों को कार्य के दौरान उससे निकलने वाली गैस से बचाव हेतु मास्क पहनने का निर्देश दिए। पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की समस्यों से डीएम अवगत हुए एवं राजस्व कर्मचारी व कार्यपालक सहायक को समस्याओं का नियमानुसार समाधान का निर्देश दिया। पंचायत सरकार भवन के कैंपस में बन रहे खेल मैदान का भी डीएम ने निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, डीपीओ अविनाश प्रकाश, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के कर्मी, राजस्व कर्मचारी, कार्यपालक सहायक एवं अन्य कर्मी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।