Chhath Puja Devotees Perform Kharna Begin 36-Hour Fast चैती छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना, निर्जला उपवास शुरू, पेज 4 लीड, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsChhath Puja Devotees Perform Kharna Begin 36-Hour Fast

चैती छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना, निर्जला उपवास शुरू, पेज 4 लीड

खरना के साथ ही शुरू हुआ 36 घंटे निर्जला उपवास, गुरुवार की शाम होगा पहले अर्घ्य उमड़ी लोगों की भीड़ फोटो- 2 अप्रैल एयूआर 15 कैप्शन- देव में बुधवार को उमड़ी लोगों की भीड़ फोटो- 2 अप्रैल एयू

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 3 April 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
चैती छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना, निर्जला उपवास शुरू, पेज 4 लीड

चैती छठ के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने खरना किया। देव में व्रतियों ने सूर्य कुंड में स्नान कर भगवान भास्कर के समक्ष माथा ठेका। हजारों लोग सूर्य कुंड से दंडवत देते हुए सूर्य मंदिर तक पहुंचे। यहां पूजा अर्चना करने को लेकर लोगों की भीड़ रही। स्थानीय पुलिस के अलावा एनसीसी, स्काउट एंड गाइड सहित अन्य लोग भीड़ नियंत्रण में जुटे रहे। इसके बाद खरना का प्रसाद बनाकर भगवान सूर्य को अर्पित कर खुद भी ग्रहण किया और दूसरों को प्रसाद खिलाया। खरना के साथ ही इस महापर्व का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है। देव में जिले के अलावा विक्रमगंज, सासाराम, भभुआ, हरिहरगंज, गया, जहानाबाद, अरवल सहित बाहर से आए लाखों व्रतियों ने शाम को खरना किया। गुरुवार की शाम व्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे। शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ इस महापर्व का समापन होगा। खरना को लेकर बुधवार को सूर्यकुंड घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लाखों व्रतियों ने कुंड में डुबकी लगाई। जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। यहां साफ-सफाई का कार्य पूरे दिन जारी रहा। सूर्य मंदिर को सजाया गया है। श्रद्धालुओं की सहायता के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सूर्य मंदिर में आकर्षक लाइटिंग की गई है। छठ गीतों के बीच माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मंदिर न्यास समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया ने बताया कि खरना में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। मिट्टी के चूल्हे पर खरना का प्रसाद बनता है और फिर उसे व्रती ग्रहण करते हैं। मान्यता है कि देव में छठ करने से मन्नतें पूरी होती हैं। कई लोग मन्नत पूरा होने के बाद यहां छठ व्रत करने आए हैं। चैती छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना गोह, संवाद सूत्र। चैती छठ को लेकर व्रतियों ने बुधवार को खरना किया। व्रतियों ने तालाब, नदी एवं अन्य जलाशय के पवित्र जल में स्नान कर भगवान भास्कर की अर्चना की और फिर प्रसाद ग्रहण किया। देवकुंड, देवहरा, दधपि, गोह, महद्दीपुर, मलहद, डिहूरी, कुंडवां, उपहारा, घाटों, हमीदनगर, अमारी, बाजार बर्मा, मुंजहड़ा, फाग, दादर, पेमा, घोंटा आदि जगहों पर व्रती खरना करते देखे गए। छठ को लेकर गोह, देवकुंड, उपहारा एवं बन्देया पुलिस गश्त कर रही है। छठ घाट का मुआयना भी कर रही है। छठ गीतों से माहौल भक्तिमय बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।