Goh Block Headquarters Faces Traffic Chaos Due to Illegal Encroachment गोह बाजार से नहीं हटा अतिक्रमण, दुर्घटना की आशंका, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsGoh Block Headquarters Faces Traffic Chaos Due to Illegal Encroachment

गोह बाजार से नहीं हटा अतिक्रमण, दुर्घटना की आशंका

फोटो- 18 अप्रैल एयूआर 17 से हर पल दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। प्रतिदिन जाम में घंटों वाहन फंसे रहते हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 18 April 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
गोह बाजार से नहीं हटा अतिक्रमण, दुर्घटना की आशंका

गोह प्रखंड मुख्यालय से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। इससे हर पल दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। प्रतिदिन जाम में घंटों वाहन फंसे रहते हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। मुख्यालय से एनएच 120 एवं एसएच 68 गुजरती है। दोनों मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण की शिकार है। सड़क पर फुटपाथी दुकानदारों का अस्थाई कब्जा है। कुछ लोग स्थायी रूप से मुख्य मार्ग की जमीन को कब्जा कर रखे हैं। अजय कुमार सिंह, बैजनाथ सिंह, पप्पू सिंह, बृजमोहन वर्मा, अनिल शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, संजय कुमार सिंह, दिलीप सिंह, सुरेश भगत, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र चंद्रवंशी, कामदेव चंद्रवंशी, सिकंदर शर्मा, राहुल शर्मा, लालमोहन कानू, गणेश पासवान, कुंदन गिरी आदि ने कहा कि जिले के अन्य प्रखंडों में प्रशासन द्वारा बाजार एवं मुख्य मार्ग अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है। गोह की प्रशासन यहां के बाजार एवं मुख्य मार्ग को अतिक्रमणमुक्त कराने के प्रति सजग नहीं हैं। इसके चलते आए दिन दुर्घटना हो रही है और लोगों की जान जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी मौन हैं। सबसे भयावह स्थिति शहीद जगतपति चौक की है। वहां चारों दिशाओं से वाहन आते हैं और जाम लगता है। सब्जी, फल आदि की दुकानें सड़क पर ही सजी हैं। छोटे एवं बड़े वाहन मुख्य मुख्य मार्ग पर ही खड़े होते हैं। अधिकारी एवं नेताओं की गाड़ी भी जाम में फंसती है। जाम छुड़ाने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ती है। बुद्धिजीवियों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुख्यालय को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।